Bharat News Today

अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी ने सर्दी के मौसम में कंबल वितरण किए

इटावा। ठंड की दस्तक शुरू हो गई है गरीब बेसहारा मजदूर जरूरतमंदों के लिए यह कठिन समय होता है लेकिन कहा जाता है कि अल्लाह (ईश्वर) इस धरती पर किसी न किसी को जरूरतमंदों के ख्याल के लिए भेजता है।
इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए,

साथ में कुछ ना लेकर जा पाएगा, सब कुछ यहीं पर रह जाएगा।

दुआएं मिलेंगी गरीब लोगों की, गर तू उनके लिए कुछ कर दिखाएगा।।
ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अब्दुल का बिल पर शादी के पदाधिकारियों ने निकल पड़े मध्यरात्रि में जहां वीडियो सर्दी से सुकृता दिखाई दिया वहां उनको कंबल देकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया।

संस्था के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान राईन,प्रवक्ता इकरार अहमद ने बताया की अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी इस प्रकार का मदद अभियान जारी रखेगी जो भी जरूरतमंद होंगे वहां मदद से संस्था के जिम्मेदारान पहुंचकर मदद करने का कार्य करेंगे।

अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी का कंबल मदद अभियान रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, राम नगर फाटक, ईदगाह चौराहा, बलराम सिंह चौराहा,नेविल रोड, माल गोदाम रोड़ आदि क्षेत्रों में चलाया गया।
अब्दुल मन्नान राईन अध्यक्ष, इकरार अहमद प्रवक्ता, अजहर फरीदी महासचिव, वीरपाल सिंह कठेरिया विधी सलाहकार, नदीम राईन, रहीस मंसूरी गुड्डू, मुहम्मद साजिद जिलाध्यक्ष इटावा, आसिफ जादरान जिला प्रभारी, मौलाना इकबाल कासमी, माहिर अंसारी,विनीत कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price