Bharat News Today

अफगानिस्तान की राजधानी में एक आत्मघाती बम धमाका 20 से ज्यादा ज्यादा लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती बम धमाका हुआ है,

जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. 

यह धमाका बुधवार शाम तालिबान के विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ.

सूत्रों के मुताबिक, जिस समय यह बम धमाका हुआ,

उस समय तालिबान और चीनी अधिकारियों के बीच बैठक हो रही थी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के बाहर विस्फोट और गोलियों की आवाजें सुनाई दी थीं. 

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ठाकुर के मुताबिक,

आत्मघाती हमलावर ने मंत्रालय के पास ही खुद को उड़ा लिया. 

इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. 

इससे पहले इसी महीने काबुल में सैन्य हवाईअड्डे पर विस्फोट हुआ था. 

काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के मुख्य द्वार के पास हुए इस विस्फोट में कई लोग हताहत हुए थे.

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price