*इटावा।विगत 2 माह पूर्व शहर के मुख्य बाजार पक्की सराय स्थित गहना ज्वैलर्स पर दो महिलाओं द्वारा टप्पेवाजी की घटना कर ज्वैलर्स के यहां से ज्वेलरी चुराने की घटना के बाद इटावा पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कानपुर की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर ज्वैलरी बरामद करने पर इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा) एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को मोती की माला पहनाकर सम्मानित किया।*
*इब्जा इमरजेंसी कमेटी के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन ने कहा इटावा पुलिस का कार्य सराहनीय है शीघ्र ही माल एवं दोषी महिलाओं को गिरफ्तार करने वाली पूरी पुलिस टीम को इब्जा कमेटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा।*
*इस दौरान व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित,इब्जा प्रदेश सह प्रभारी एवं व्यापार मंडल जिला महामंत्री आकाशदीप जैन, इब्जा जिलाध्यक्ष पारस जैन, सेक्रेटरी राजीव चन्देल,एसपी सिटी कपिलदेव,सीओ सिटी अमित कुमार आदि मौजूद रहे।*
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist