Bharat News Today

ई -वेस्ट ड्राइव में स्कूली बच्चों ने बेकार पड़े ई – वेस्ट को किया संस्था को डोनेट

इटावा। जनपद इटावा में विगत पिछले माह से चल रहे ई वेस्ट डोनेट/कलेक्शन ड्राइव के क्रम में आज पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल इटावा एवम रेडवुड ग्लोबल स्कूल इटावा के बच्चों ने सहभागिता करते हुए अपने घर में बेकार पड़ी कई इलेक्ट्रोनिक चीजों को लायंस क्लब इटावा संस्था को डोनेट किया। प्रिंसिपल अभिषेक सक्सेना एवम प्रिंसिपल भास्कर शर्मा ने स्कूल में विभिन्न कक्षाओ के बच्चों द्वारा कलेक्ट किए गए ई- वेस्ट कलेक्शन को लायंस क्लब इटावा के पदाधिकारियों को सौंपा। विश्व की बड़ी समस्या बन चुका यह ई वेस्ट अब जनपद से कलेक्ट करके आगरा भेजा जायेगा । इस ई कलेक्शन ड्राइव में जनपद से लायंस क्लब के पदाधिकारियों में अध्यक्ष लायंस क्लब इटावा लायन अतुल भार्गव एवम निदेशक आशीष वर्मा सहित ब्रांड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद इटावा पर्यावरणविद एवम वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी मौजूद रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price