Bharat News Today

सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने किया चिकित्सा विश्वविद्यालय का निरीक्षण


डॉ आशीष त्रिपाठी
इटावा/सैफई । स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री उ0प्र0 सरकार, शिवपाल यादव ने चिकित्सा विश्वविद्यालय के अधीन निर्माणाधीन 500 बेड के सुपरस्पेशियलिटी विंग का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के ओपीडी ब्लाक तथा पाॅचवें तल पर स्थित शिशु एवं बाल रोग विभाग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, उप चिकित्सा अधीक्षक डा0 विजय मिश्रा, ओपीडी प्रभारी डा0 गणेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।ओपीडी निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में दिखाने आये मरीजों तथा शिशु एवं बाल रोग विभाग में भर्ती शिशुओं के परिजनों से विश्वविद्यालय में दी जा रही जरूरी सुविधाओं तथा मिलने वाली दवाओं पर बात की। ओपीडी निरीक्षण के दौरान उन्होंने अचानक कमरा नं0 24 में पहुॅचकर वहाॅ विभिन्न जाॅचों को कराने आये मरीजों से बात कर जाना कि जाॅच रिपोर्ट समय से मिलती है या नहीं। इस पर वहाॅ उपस्थित मरीजों तथा उनके परिजनों ने बताया कि सभी जाॅचों की रिपोर्ट समय से मिल जाती है। इसके बाद उन्होंने मेडिसिन एवं गाइनी ओपीडी में भी मरीजों से बात की तथा सभी विभागों की ओपीडी में चिकित्सकों की पर्याप्त संख्या देखकर बेहद संतोष व्यक्त किया।ओपीडी में चिकित्सकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाये तथा सभी जरूरी चिकित्सा सुविधायें उन्हें समय से उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने इस दौरान विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह से बात कर यह जानने का प्रयास किया कि मरीजों को सभी जरूरी दवायें, स्ट्रैचर तथा व्हीलचेयर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है या नहीं। इसपर चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का पूरा प्रयास होता है कि ओपीडी या इमर्जेंसी में आने वाले सभी मरीजों को सभी जरूरी सुविधायें समय से मिलने के साथ ही बेहतर इलाज सुनिश्चित हो सके।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव ने बताया कि स्थानीय विधायक शिवपाल यादव जी ने चिकित्सा विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर यहाॅ दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं पर खुशी जाहिर की। उन्होंने यह भी बताया कि 500 बेडे्ड सुपर स्पेशियलिटी विंग के निरीक्षण के दौरान उन्होनें इसे अतिशीध्र चालू करने को कहा ताकि स्थानीय मरीजों के अलावा आस-पास के जनपद से आये मरीज भी विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price