Bharat News Today

इंडिया ने रचा इतिहास, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर-1 टीम

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में भी टीम इंडिया वन-1 बन गई है। इस तरह भारतीय टीम अभी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टी-20, वनडे और टेस्ट) में पहले पायदान पर है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नागपुर टेस्ट में पारी से जीत दर्ज की थी। दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है।

बनी दुनिया की दूसरी टीम

भारत के लिए यह पहला मौका है जब टीम ने तीनों फॉर्मेट में शीर्ष रैंकिंग हासिल की हो। दुनिया में इससे पहले सिर्फ दक्षिण अफ्रीका की टीम ही यह कारनामा कर पाई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2013 में एक ही साथ वनडे, टेस्ट और टी20 की नंबर एक टीम बनी थी। इसके बाद अब तक दुनिया की कोई टीम यह मुकाम हासिल नहीं कर पाई है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price