Bharat News Today

उत्तर प्रदेश सरकार की एसटीएफ को मिली सफलता

UPSTF को मिली सफलता,महिन्द्रा (चेचिस) ट्रेलर के इंजन केबिन में विषेश कैविटी बनाकर की जा रही गाॅजा तस्करी में 02 व्यक्ति गिरफ्तार, लगभग सवा कुन्तल गाॅजा व महिन्द्रा ट्रेलर किया बरामद।*

Stf फील्ड इकाई प्रयागराज UP को महिन्द्रा (चेचिस) ट्रेलर के इंजन केबिन में विशेष कैविटी बनाकर की जा रही गाॅजा तस्करी में 02 लोगो को थाना क्षेत्र बीकापुर अयोध्या में पकड़ा गया है जिनके कब्जे से लगभग सवा कुन्तल गाॅजा व महिन्द्रा ट्रेलर बरामद किया गया।

Stf द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों से पूॅछताछ व बरामद गाॅजे का वजन किया जा रहा है।

पूॅछताछ के दौरान पकडे़ गये अभियुक्तों द्वारा प्रथम दृष्टया बताया गया कि यह गाॅजा हम लोग कोरापुट उड़ीसा से लेकर अलीगढ़ जा रहे थे। पुलिस को धोखा देने के आशय से ट्रेलर में पीछे मात्र चेचिस है तथा इंजन के केबिन में सीट के नीचे गाॅजे की तस्करी हेतु विशेष कैविटी बनवायी गयी है।

Stf द्वारा पकड़े गये अभ्युक्त 1. दानिश जनपद आगरा 2. अवध ध्रुव छत्तीसगढ़ तथा तस्करी में प्रयुक्त ट्रेलर नं0 यू0पी0 67 टी 8825 को थाना बीकापुर जनपद अयोध्या ले जाकर पूॅछताछ व अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price