Bharat News Today

भारत न हिंदू राष्ट्र था, ना है और न रहेगा… CM योगी आदित्यनाथ के बयान को सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने बताया गलत

संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर अपनी प्रतक्रिया देते हुए कहा कि यह गलत हैं.उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान न हिंदू राष्ट्र था, न है और न रहेगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का हिंदू ही इस बात को कुबूल नहीं करेगा तो मुसलमान के मानने का सवाल ही नहीं उठता. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि ‘ भारत हिन्दू राष्ट्र है, क्योंकि यहां रहने वाला हर नागरिक हिंदू है. भारत हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा।

मीडिया से बातचीत में सपा सांसद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी को वे बहुत अच्छी तरह जानते हैं. वे हमारे अच्छे दोस्त भी हैं. चार बार हमारे साथ हाउस में सांसद रहे ह़ैं. लेकिन वे ये बात गलत कह रहे हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र होगा। भारत न हिंदू राष्ट्र था, न है और न रहेगा. हिंदुस्तान का हिंदू ही हिंदू राष्ट्र को कुबूल नहीं करेगा। मुसलमान के कुबूल करने का सवाल ही नहीं उठता.

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर के बयान पर सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा महामंडलेश्वर नहीं जानते इस्लाम. इस्लाम देता है अल्लाह का पैगाम। असल मजहब है इस्लाम. इस्लाम खिदमत करने आया. महामंडलेश्वर को इस्लाम के मुतालिक फतवे का कोई हक नहीं. वे इस्लाम पढ़ें, कुरान पढ़ें. असल मजहब इस्लाम है, इसे अल्लाह ने दिया है. अखलाक से लोगों ने इस्लाम ग्रहण किया है. किसी के दबाब से मुसलमान नहीं बनाया गया.

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price