इकदिल, क्षेत्रीय ग्राम भूलपुर में श्रीमद भागवत महापुराण के पांचवे दिन सरस कथा वाचक पं. सुभाष चंद्र पाठक (ऊर्मदा-कन्नौज) ने गोवर्धन पूजा की कथा सुनाकर पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया l उन्होंने कहा कि सभी को समय निकालकर प्रभु का भजन करना चाहिए जिससे कलयुग में सभी विकारों को नष्ट किया जा सके l इस अवसर परशुराम सेवा समिति उ. प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी ने कथा वाचक पं. सुभाष चंद्र पाठक, यज्ञाचार्य पं. पंकज किशोर द्विवेदी सहित पूरी संगीत मंडली का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l इस मौके पर परीक्षित दिनेश कुमार चौधरी व कल्पना, राकेश कुमार चौधरी, ममतेश चौधरी, अमित चौधरी, अतुल, आलोक, अमोल चौधरी आदि उपस्थित थे l कथा का समापन 18 फरवरी को एवं भंडारा 19 फरवरी को होगा l

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



