Bharat News Today

पहुंचे नबी मेराज पे आओ रब ने कहा, आज की शब मेहबूब से पर्दा कोई नहीं रौनक

मेराज की शब और हज़रत बाबा दीन अली शाह के उर्स के मौके पर नातिया मुशायरा
-ख़ादिम शाहिद वारसी,वाई०के०शफी आदि ने महफ़िल में आये मेहमानों व शायरों का किया स्वागत
-अनवर साबरी एंड पार्टी ने मेहफिले सिमा में शानदार कलाम पेश किए
-मैं ले रहा हूँ नबी का दिल से नाम,यू लग रहा है जैसे ख़ुदा सामने हो-वैभव
वहाज अली निहाल
इटावा। होटल चाणक्य के सामने स्थित हज़रत बाबा दीन अली शाह व मस्तान शाह रह०के 39 वें उर्स मुबारक के मौके पर नातिया मुशायरे में शायरों ने बांधा समा।मुशायरे की शुरुआत इसरार चिश्ती मिसबाइ ने कुरआन पाक की तिलावत से की।कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि फुरकान अहमद पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी,फरहान शकील व मेहमान शायरों आदि का दरगाह के ख़ादिम शाहिद वारसी,संयोजक वाई०के०शफी चिश्ती,सहसंयोजक हाजी अज़ीम वारसी,कासिम फारूकी,मुन्ना अब्बासी,दिलशाद पहलवान आदि ने साफा पहनाकर व गुलपोशी कर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मुईन उद्दीन गुड्डू मंसूरी ने की।संचालन करते हुए मशहूर शायर इंतखाब आलम अशरफी रौनक इटावी ने कुछ इस तरह कहा पहुँचे नबी मेराज पे आओ रब ने कहा,आज की शब मेहबूब से पर्दा कोई नहीं।वैभव यादव ने कहा मैं ले रहा हूँ नबी का दिल से नाम,यू लग रहा है जैसे ख़ुदा सामने है।सय्यद नोमान अख़्तर मकनपुरी ने अपने खूबसूरत अंदाज़ में कुछ इस तरह पढ़ा नूर फैला यहा पीर अली शाह का है,प्यारा ये आस्ताना पीर अली का है।काशिफ़ अदीब मकनपुरी ने कहा तरीका जो सहाबा ने बताया सबसे अच्छा है,दुआ में पंजतन का दो वसीला सबसे अच्छा है।सुहेल अहमद सुहेल ने कहा आज मुकद्दर सबका संवरने वाला है,उनके करम का नूर बिखरने वाला है।मुंबई से आये शहनवाज़ ने शबे मेराज पर कुछ इस तरह कलाम पढ़ा सरेला मका तलब हुई,सूहे मुंतहा चले नबी।कोई हद है उनके उरूज की।मशकूर आलम ने कहा मेरे ऐव की करते है वो पर्दा पोशी,मेरे जुर्मों को वो तमाशा नहीं होने देते।यासीन अंसारी ने कहा हमको बनाया उम्मती नबी का कितना बड़ा अहसान कर दिया।इसके अलावा उस्ताद शायर साबिर अहमद साबिर,कारी परवेज़ आलम,सय्यद रफत अली आदि ने अपने-अपने शानदार कलाम पेश किए।उर्स के मौके पर मज़ार शरीफ पर चादर पोशी की गई,बाद नज़र लोगों ने लंगर चखा।
उर्स के अंतिम दिन सारी रात मेहफिले सिमा में मशहूर कब्बाल अनवर साबरी एंड पार्टी फिरोजाबाद ने अपने बेहतरीन अंदाज़ में कलाम पेश कर ख़ूब वाह-वाही लूटी और लोगों ने ख़ूब नज़राने देकर कब्बलों की हौसला अफजाई की उन्होंने अपने कलाम में कुछ इस तरह कहा मैं जाऊ मदीना मेरी औकात नहीं,सरकार बुला ले कोई बड़ी बात नहीं।मैं तो रु-ब-रु-ए-आर आदि शानदार कलाम से महफिल में समा बांध दिया।इंतज़ार हसन कादरी,अरमान वारसी,शुएब वारसी,शकील वारसी आदि का सराहनीय योगदान रहा।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुंबई से मु०आदिल,मु०अफज़ल, मु०शफी,मु०जाबेद व शहनवाज़ आदि मुरीदों ने आकर चादर पेश कर मन्नत-मुरादे मांगी।उर्स के अंतिम दिन सोमवार को सुबह बाद नमाज़ फजर कुल शरीफ हुआ बाद कुल देश में अमनो-अमान,खुशहाली और तरक़्क़ी के लिए दुआये की गई।उर्स के मौके पर बीहड़ वाले सैय्यद बाबा के ख़ादिम फज़ले इलाही,मु०शकील खां,हाजी रहीस अहमद चिश्ती,हाजी शेख़ शकील अहमद,गुफरान अहमद,मु०अकील खां, हाजी शेख़ आफ़ताब आदि लोग मौजूद रहे. नेहाल उद्दीन इटावा

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price