Bharat News Today

स्टूडेंट्स साइंटिस्ट अवार्ड की हुई शुरुआत पान कुंवर स्कूल में

इटावा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड,इटावा में स्टूडेंट साइंटिस्ट अवार्ड की शुरुआत हुई । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने चंद्रशेखर वेंकटरमन की फोटो बनाकर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। इन प्रतियोगियों मैं से दोनों प्रतियोगिताओं के 3-3 छात्रों को गोल्ड ,सिल्वर एवं कांस्य पदक प्रदान किया गया । साथ ही दोनों प्रथम छात्रों को स्टूडेंट साइंटिस्ट अवार्ड से भी नवाजा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश दीक्षित पूर्व प्रधानाचार्य एवं पेटेंट धारक ने छात्र छात्राओं को दैनिक जीवन में विज्ञान से संबंधित प्रयोगों का प्रस्तुतीकरण किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अंजलि ढाका द्वारा विज्ञान के चमत्कार में निहित वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर प्रारंभ किया गया तथा विद्यालय के प्रबंधक कैलाश यादव द्वारा अतिथियों का स्वागत कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ी को जीवन की दैनिक क्रियाओं में निहित विज्ञान के सिद्धांतों को समझने की आवश्यकता है तथा शिक्षकों को क्रियाकलाप आधारित शिक्षण पर विशेष बल देने की आवश्यकता है। अंजलि ढाका द्वारा शरीर के ऊपर आग चलाकर, मुंह में आग खाकर सिर के ऊपर चाय बनाकर हैरतअंगेज प्रयोगों को दिखाया गया। अंत में प्रबंधक कैलाश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price