Bharat News Today

यू पी सी ए के लिए पंजीकरण कराने के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों की उमड़ी भीड़

जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन के अंतर्गत इटावा जनपद के अंडर-14,अंडर-16,अंडर-19 एवं अंडर- 25 आयु वर्ग सीनियर पुरुष व महिला टीम के चयन ट्रायल के लिए इटावा जिले के खिलाड़ियो का पंजीकरण दिनांक 25 फरबरी से प्रारंभ हो चुके है रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2023 है ।
जालौन ज़ोन के संस्थापक एवं यू पी सी ए के डायरेक्टर श्री श्याम बाबू ने बताया कि इटावा जनपद के जो भी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वे महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं कोच श्री बिजेंद्र सिंह से संपर्क कर सकते है। उक्त रजिस्ट्रेशन के लिए 400 रु शुल्क निर्धारित है। जो भी खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन कराने के इक्षुक हों वो अपना आधार कार्ड,,जन्म प्रमाण पत्र एवं 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो एवं हाई स्कूल की मार्कशीट साथ ले कर आये फॉर्म स्टेडियम में ही भरे जाएंगे, समय सुबह 9 से 12 बजे तक तथा शाम 4 से 7 बजे तक स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में कोच श्री बिजेंद्र सिंह से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी खिलाड़ी यू पी सी ए के लिए ट्रायल देना चाहते हों और यू पी सी ए द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते हों वो अतिशीघ्र अपना पंजीकरण कराएं।
बी सी सी आई एवं यू पी सी ए महिला खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन दे रही है अतः जनपद की महिला खिलाड़ी भी अपना पंजीकरण कराकर अपनी प्रतिभा दिखा कर जनपद का नाम रोशन कर सकती हैं।
आज तक लगभग 60 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price