कस्बा बकेवर के औरैया रोड स्थित पराग डेरी के समीप निवासी आयुस उर्फ अकिंत का शव भरथना रेलवे ट्रेक के समीप मिला था मामले को लेकर मृतक युवक की मां के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया,,, वहीं स्वजनों को समझा बुझाकर कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक युवक के शव का हो रहा रहा अंतिम संस्कार
मामले के संबंध में मृतक की मां ने बकेवर थाने में सात नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहीं मृतक के घर पर सीओ भरथना सहित आसपास के कई थानों का पुलिस फोर्स मृतक के घर रहा तैनात वहीं स्वजनों को समझाबुझाकर मृतक के स्वजनों को अंतिम संस्कार के लिऐ किया गया राजी,,,,,
सीओ भरथना ने मृतक के स्वजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी,,,,
मृतक युवक के स्वजन शव को टकरुपुर घाट में अंतिम संस्कार हेतु ले गये,, मौके पर सीओ भरथना विवेक जावला थाना प्रभारी बकेवर विक्रम सिंह, कस्बा इंचार्ज आरके वर्मा, लखना चौकी इंचार्ज संजय कुमार दुबे, चकरनगर थाना प्रभारी, लवेदी थाना प्रभारी सहित अन्य थानों का भारी पुलिस फोर्स मौके पर उपस्थित रहा।,,,,,,

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



