Bharat News Today

बकेवर इटावा माही पब्लिक स्कूल छात्र-छात्राओं ने मिलकर होली कार्यक्रम का आयोजन किया

माही पब्लिक स्कूल बकेवर मैं छात्र/ छात्राओं ने मिलकर होली कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम मां भारती को रंग समर्पित कर प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ ने एक साथ मिलकर एक दूसरे को रोली चंदन लगाकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक दीपक चौहान ने कहा कि होली प्रेम सौहार्द और राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा देती है, होली असत्य पर सत्य की विजय है। होली दहन इस बात का प्रतीक है कि समाज में फैली हुई कुरीतियों, अंधविश्वास आदि बुराइयों को स्वाहा कर नवीन शिक्षित, सांस्कारिक नव समाज का निर्माण हो। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह चौहान ने भी विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों और छात्र छात्राओं को होली की सुभकामनाए दी। उन्होंने से सभी छात्र छात्राओं से होली के पर्व को शान्तिपूर्वक और आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की ।कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सीवी अवस्थी, अध्यापक दुर्गेश जी,बरखा,महिमा प्रिंसी,नेहा,प्रिया,सिम्मी आदि ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price