17 कालेजों ने किया था प्रतिभाग,57 छात्र छात्राओं को मिली सफलता
दो कालेजों की चार प्रतिभाओं ने फहराया परचम,सुमित, प्रशांत, राज पटेल और शिफा रही अब्बल
फोटो परिचय
सफल प्रतिभागियों के नामों की घोषणा करते डायरेक्टर आशुतोष हूंका
संवाददाता
सेठ बद्री प्रसाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रथम चरण का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। कुल 17 कालेजों के प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं मे 57 प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित की जबकि दो कालेजों की चार प्रतिभाओं ने अपनी योग्यता का परचम फहराया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए परीक्षा नियंत्रक और सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ कालेज डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने बताया कि सेठ बद्री प्रसाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम चरण की परीक्षा मे नगर एवं क्षेत्र के 17 कालेज शामिल हुये।जिनमें 57 छात्र छात्राओं ने सफलता अर्जित की।इन कालेजों मे सरस्वती विध्या मंदिर इंटर काले के सुमित श्रीवास्तव व प्रशांत ने संयुक्त रूप से 41 अंक व पं० रामस्वरूप रावत इंटर कालेज के राज पटेल और शिफा ने 39 अंक पाकर अपना परचम फहराया।कालेज की दूसरे चरण की प्रतियोगिता का परीणाम घोषित होने के बाद सभी सफल प्रतिभागियों को कालेज की प्रबंध कमेटी सम्मानित करेगीइस दौरान महाविद्यालय के प्रवक्ता प्राचार्य डा सरताज खांन, राघवेंद्र पटेल,प्रदीप, प्रमोद, मनोज श्रीवास्तव, कदीम सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, दिनेश बाबू, राजकुमार, संदीप, एवं सेठ बद्री प्रसाद डिपार्टमेंट फार्मेसी डा मनोज पटेल, डा सत्यप्रकाश, डा नीलाक्ष,डा आफरीन, डा रिया पटेल, एव सेठ बद्री प्रसाद हॉस्पिटल के डा रामदेव, विनय,दीपक, कल्लू, रामबाबू आदि मौजूद रहे।

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



