Bharat News Today

पाक ने छेड़ा तो छोड़ेगा नहीं भारत अमरीकी खुफिया रिपोर्ट में दावा,  उकसावे पर मोदी कर सकते हैं  हमला

अमरीका की इंटेलिजेंस कम्युनिटी ने दावा किया है कि आने वाले समय में पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों में तनाव और भी बढ़ सकता है, जिसका जवाब भारत बड़ी सैन्य कार्रवाई से दे सकता है। वहीं, रिपोर्ट में चीन के साथ भी तनाव बढऩे की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाक में निकट समय में बड़े संघर्ष की आशंका है। अगर पाकिस्तान ने अगली बार उकसाया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे बड़े हमले का आदेश दे सकते हैं। भारत इस बार सर्जिकल स्ट्राइक से भी घातक जवाब दे सकता है और बड़े सैन्य बल के साथ उतर सकता है।
अमरीकी दावे के अनुसार, पाक को इस बार खासा बचकर रहना होगा। पाक का लंबा इतिहास है कि वह आतंकी समूहों का समर्थन करता रहा है, लेकिन अब भारत को छेड़ा गया, तो इस बार पीएम मोदी अपनी सेना के साथ माकूल जवाब देने के मूड में हैं। इस रिपोर्ट में भारत और अमरीकी लोगों के हितों को होने वाले खतरे पर भी चेताया गया है। रिपोर्ट को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय द्वारा अमरीकी कांग्रेस को प्रस्तुत किया गया और कहा गया कि भारत और चीन के संबंध भी तनावपूर्ण रहने वाले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और चीन द्विपक्षीय सीमा वार्ता में लगे हुए हैं और सीमा समस्या को सुलझा रहे हैं, लेकिन 2020 में दोनों देशों के बीच घातक संघर्ष के मद्देनजर संबंध तनावपूर्ण ही रहेंगे। यह इस दशकों में सबसे गंभीर होंगे। दावे के अनुसार एलएसी पर भारत-चीन में फिर से संघर्ष भी देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट पर अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कश्मीर में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा और खालिस्तानी आतंकवादी समूहों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अमरीका इन चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी साझेदारी का विस्तार करना चाहता है। कोई भी समूह, जो क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा है, निश्चित रूप से हमारे लिए चिंता का विषय है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price