आगरा थाना ताजगंज क्षेत्र में स्थित हजरत नूर शाह रहमतुल्ला अलेह का उर्स हर्षोल्लास से मनाया गया सभी धर्मी के बाबा मे आस्था रखने बालो ने बाबा के दरबार में हाजिरी देकर देश में अमन-चैन के लिए मांगी दुआएं
आगरा सनद रहे कि थाना ताजगंजक्षेत्र में हजरत हजरत नूर शाहरहमतुल्लाह अलेह का मुबारक मजार स्थापित है जिनका आज उर्स बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मनाया गया आमजन ने दरबार में हाजिरी देकर देश में अमन चैन भाईचारे के लिए मांगी दुआएं बताया जाता है कि हजरत नूर शाह बाबा का सालाना उर्स क्षेत्रवासियों का कहना है कि हमारे पुरखों के जमाने से बाबा का यहां पर मुबारक दरगाहे स्थित है जो निरंतर हर वर्ष यहां उर्स संपन्न कर मन्नते मांगी जाती है बाबा के दरबार में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी हाजिर होकर मन्नतें मांगते हैं और बाबा से दुआओं की दरख्वास्त करते है अल्लाह उनकी मुरादें पूरी करता है बाबा के चाहने वाले दूरदराज जनपदों से आकर दरबार में हाजिरी देकर एक सुकून सा महसूस करते हैं मन्नतओं को बाबा की दुआओं से पूरा होने पर लोग यहां लंगर तकसीम करते हैं जो सभी के लिए एक प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब जब शहर में अमन चैन भाईचारे को नजर लगती है तो हम लोग बाबा के दरबार में आकर बाबा से शहर में अमन चैन की दुआओं की दरखास्त करते हैं हमें याद भी है कि हमारी दुआएं कुबूल हुई है और शहर में सद्भाव भाईचारा अति शीघ्र देखा गया है यही वजह है कि बाबा के दरबार में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के महानुभाव आकर दुआएं करते हैं बाबा के दरबार में एक अजीब ही नजारा देखने को मिलता है सद्भाव भाईचारा यहां की एक मिसाल है इस मौके पर खादिम रईसउददीन ,कदीर कुरैशी,हाजी नबाबकुरैशी,हाजी निजामउददीन,बसपानेता मौ,रिजवान,नईम साबरी,सरदार मानसिंह दिल्ली बाले,रामकेश राठेौर,पूर्व पार्षद नबाब सिंह आदि लोगों ने शिरकत की।
आगरा से मेराजउददीन की रिपौर्ट भारत न्यूज टुडे
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist