Bharat News Today

व्यापार मंडल अध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राइम करने वाले नये नये तरीके से लोगों को भ्रम में डालकर ठगने का कार्यकर रहे हैं.

एक नया तरीका जिसमें मोबाईल पर मेसेज आने वाले लोगों की भी सन्लिपत्तता नजर आ रही है.
दिनांक 11 मार्च को हमारे व्यापार मन्डल के जिला उपाध्यक्ष व सर्राफा व्यवसाई शिवाकांन्त दुवे के मोबाइल पर एक फोन आया कि हमें एक अंगूठी बन बानी है व्यापारी ने कहा कि आप मेरी दूकान पर आये हम आपका स्वागत करते है उसके बाद फिर मोबाइल पर फोन आया कि हम आपके खाते में पांच हजार रुपये डाल देते है वाकी आप को दूकान पर आकर भुगतान करेगे, उस ठग ने व्यापारी के खाते में पैसे डालने की बात मोबाइल पर बताई और व्यापारी के मोबाइल पर पच्छस हजार रूपये खाते में आने का मैसेज आया इसी दौरान उस ठग का फिर फोन आया कि भेल से पांच हजार की जगह पच्चास हजार रुपये आपके खाते में पहुंच गये और व्यापारी के मोबाइल पर मैसेज बाक्स में भी पच्चास हजार रुपये आने का मेसेज आया. उस ठग ने व्यापारी को फोन कर पांच हजार रूपये शी घ्र वापस भेजने को कहा व्यापारी को शक हुआ उसने जानकारी कि तो पता चला कि खाते में एक भी रूपया नही आया. व्यापारी की जागरूकता से व्यापारी ठग ने से बच गया. लेकिन चिन्ता का बिषय यह है कि मोबाइल पर फर्जी मेसेज कैसे आ गया. इस घटना पर पुलिश प्रशासन को क्राइम ब्रांच से जांच कराकर मोबाइल पर कैसे फर्जी मेसेज आने लगे, ठगी का यह नया तरीका पर लोग साबधान रहे.

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price