Bharat News Today

पहले दिन की रौनक माशाह अल्लाह रमजान का पहला रोजा वह भी जुम्मा

इटावा उर्दू मोहल्ला इटावा में रमजान के पहले दिन मस्जिदों में छोटे-छोटे बच्चे बड़े बूढ़े सब एक साथ मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करते दिखाई दिए ऐसा माहौल देखकर बहुत ही अच्छा दिखाई दे रहा था जैसे कि रमजान के महीने में रौनक दिखाई देती है इस बरकतों वाले महीने में अलग से एक खूबसूरत माहौल दिखाई देता है हमारे रिपोर्टर ने जब बड़ी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज वसीम साहब से पूछा की रमजान में ही क्यों इतनी भीड़ होती है तो हाफिज वसीम साहब ने बताया कि रमजान शरीफ में कुराने पाक सबसे ज्यादा इसी महीने नजूल हुआ था इस पाक महीने की बहुत अजमते हैं और बरकते हैं उन्होंने बताया कि जो इस महीने को पाए वह इस महीने के रोजे रखें नमाज पढ़े और ज्यादा से ज्यादा गुनाहों से बचें और नेक काम करें नेक काम करना भी एक इबादत है ज्यादा से ज्यादा इबादत करें यह महीना बहुत खास है उन्होंने बताया एक होता है खास महीना और एक होता है आम महीना रमजान का महीना खास महीना है इस महीने में एक नेक काम के 70 नेकी मिलती है इस खास महीने की बहुत ही अजमत ए और बरकते हैं *रिपोर्टर आसिफ मेव*

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price