इटावा‘ बीजेपी केस्थापना दिवस की सभी राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने वंशवाद को समाप्त कर राष्ट्रवाद पर चलकर देश को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी ‘सेवा ही संगठन’ को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है
उक्त उद्गार सदर विधायक सरिता भदौरिया ने पुराना शहर मण्डल में बूथ 291 शक्ति केंद्र भाजपा नेता अशोक चौहान के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर व्यक्त किए उन्होंने आगे कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री की प्रेरणादायी भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर अध्यक्ष सुशांत दीक्षित ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी ‘सेवा ही संगठन’ को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हनुमान जी का जिक्र करते हुए कहा कि बजरंग बली भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं.
वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक रंजन गुप्ता ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘2014 में दबे कुचले वर्ग ने अपनी आवाज़ बुलंद की. बादशाही वंश ने उनके आवाज़ कुचल के रख दी थी. इसलिए हमारी सरकार ने पहले साल में ही इनके उत्थान का काम किया
वरिष्ठ भाजपा नेता एमपी सिंह तोमर ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने लाल किले से स्वच्छ भारत की योजना शुरू की तो ये लोग क्या क्या नहीं कहते थे. जब डिजिटल इंडिया की बात की तो यही लोग उसके खिलाफ भ्रम पैदा करने में लगे थे.’‘परिवार वाद, वंशवाद, और क्षेत्र वाद की वंशज है सभी पार्टियां. कांग्रेस जैसी पार्टियों का कल्चर छोटा करना, छोटे सपने देखना और एक दूसरे की पीठ थपथपाने में ही खुश रहते हैं. भाजपा का कल्चर है एक दूसरे के लिए खप जाना कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख महेवा अशोक चौबे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनंत प्रताप अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक अशोक सिंह चौहान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण मुरारी गुप्ता डॉ ज्योति वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist