Bharat News Today

इटावा जेलवाले सैयद पर हुआ रोजा इफ्तार

इटावा जेल वाले सैयद सहित शहर में हुआ रोजा अफ्तार का आयोजन
रमजान में इबादत के साथ अफ्तार का सिलसिला कायम
इटावा। रमजानुल मुबारक के पवित्र महीने में जहां मस्जिदों में रोजेदारों द्वारा इबादत का सिलसिला जारी है वहीं शहर में जगह जगह रोजेदारों के लिए रोजा अफ्तार का आयोजन किया जा रहा है।
जेल वाले सैयद बाबा की दरगाह पर मोनू बशीर, पप्पू बशीर, सोनू बशीर व जिम्मी बशीर की ओर से रोजेदारों के लिए रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया। आयोजकों ने रोजेदारों के लिए बेहतरीन अफ्तार की व्यवस्था की। दरगाह हजरत जेल वाले सैयद बाबा पर रोजा अफ्तार में देश में अमनचैन भाईचारा व शांति के लिए दुआ मांगी। हाफिज फैजान चिश्ती ने मगरिब की नमाज अदा कराई इफ्तार से पूर्व हाफ़िज़ फैजान चिश्ती ने कहा कि‌ रसूलुल्लाह ने फ़रमाया, रोज़ा दोज़ख़ से बचने के लिये एक ढाल है इसलिये रोज़ेदार न गन्दी बातें करे और न जहालत की बातें और अगर कोई शख़्स उस से लड़े या उसे गाली दे तो उसका जवाब सिर्फ़ ये होना चाहिये कि मैं रोज़ेदार हूँ।हाफिज फैजान चिश्ती ने कहा कि रसूल अल्लाह ने फरमाया:ल जन्नत का एक दरवाज़ा है जिसे “रय्यान” कहते हैं क़यामत के दिन इस दरवाज़े से सिर्फ रोज़ेदार ही जन्नत में दाख़िल होंगे, उनके सिवा और कोई उसमें से नहीं दाख़िल होगा। अफ्तार में इरशाद अली टिंकू, कामिल कुरैशी, इरशाद, मसूद तैमूरी, संजू चौरसिया, संजीव गुप्ता, प्रशांत शर्मा, अभिषेक बाजपेई सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों ने उपस्थित होकर अफ्तार किया। खाने काबा से उमरा करके लौटने पर मोहल्ला मुफ़्ती टोला निवासी सायरा बानो की तरफ से रोजा अफ्तार का आयोजन गड्डा अखाड़े पर किया गया। इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद पंजतनी घटिया अज़मत अली पर मून हसन की ओर से रोजेदारों के लिए रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया। अफ्तार में मौलाना अनवारुल हसन जैदी, हाजी कमर अब्बास, हाजी अरशद मरगूब, राहत अक़ील, शावेज़ नक़वी, तनवीर हसन, राहत हुसैन रिज़वी सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की। अफ्तार के बाद रोजेदारों ने अल्लाह से मुल्क में अमनचैन की दुआ की।

फोटो- जेल वाले सैयद पर अफ्तार करते रोजेदार।




अफ्तार-सहरी
———
18 वें रोजे का अफ्तार 10 अप्रैल दिन सोमवार को शाम 6:34 पर करें
19 वें रोजे की सहरी 11 अप्रैल दिन मंगल को सुबह 4:36 तक कर लें।

शिया समाज
18 वें रोजे का अफ्तार 10 अप्रैल दिन सोमवार शाम 6:47 पर करें
19 वें रोजे की सहरी 11 अप्रैल दिन मंगल को
4:20 तक कर लें।

निसार अहमद

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price