Bharat News Today

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस मनाया गया

*रिपोर्ट राशिद* इटावा पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आज भीमराव अंबेडकर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जो कि एक महान राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे के जन्म दिवस को मनाया गया । इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉ कैलाश चंद यादव ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था । वह एक बहुत बड़े विद्वान होने के साथ-साथ समाज सुधारक थे । उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया। उन्होंने श्रमिकों किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। प्रारंभिक जीवन में उनकी शिक्षा-दीक्षा कोलंबिया यूनिवर्सिटी में 1927 अथवा यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन 1923 में हुई। उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान था। वह भारत के कानून मंत्री भी रहे। वह अपने माता पिता की चौदहवीं संतान थे। उन्होंने भारतीय संविधान को बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर शिक्षक महाराज सिंह , शिक्षिका सीमा शाक्य ,साधना शर्मा एवं उप प्रधानाचार्य फ्रांसिस के ने अपने विचार व्यक्त किए । संचालन कविता दुबे ने किया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price