Bharat News Today

25वीं अन्तरजपदीय कानपुर जोन पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में पुरुष हॉकी में जनपद कानपुर नगर टीम 1- 0 से व महिला हॉकी में कानपुर नगर टीम 1- 0 से विजयी ।

दिनांक- 15.04.2023
महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में 25वीं अन्तरजनपदीय कानपुर जोन की 03 दिवसीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार इटावा एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया ।
इस 25वीं अन्तरजनपदीय कानपुर जोन पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में कानपुर जोन के 08 जनपदों की 10 हॉकी टीमों (08 पुरूष, 04 महिला) द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें पहले व दूसरे दिन खेले गये मुकाबलों के आधार पर पहला सेमीफाइनल मैच जनपद इटावा व जनपद झांसी की टीम के बीच खेला गया । जिसमें मेजबान टीम इटावा द्वारा 1-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया । जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच जनपद कानपुर नगर व जनपद कानपुर देहात के बीच खेला गया । जिसमें जनपद कानपुर नगर की टीम ने 7-1 से विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया

प्रतियोगिता का अन्तिम व फाइनल मुकाबला जनपद इटावा व जनपद कानपुर नगर की टीमों के मध्य खेला गया । फाइनल मैच मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया ।

*इस रोमांचक फाइनल मैच में जनपद कानपुर नगर की टीम जनपद इटावा की टीम से 1- 0 से विजयी रही ।* साथ ही महिला हॉकी में 04 टीम ने प्रतिभाग किया जिसमे जनपद कानपुर नगर ने कानपुर देहात को हराकर फाइनल में प्रवेश किया एवं जनपद इटावा ने झांसी को हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। *महिला हॉकी फाइनल मुकाबला कानपुर नगर व इटावा के बीच खेल गया जिसमे कानपुर नगर की टीम ने1-0 से विजय प्राप्त की ।*
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी भरथना,क्षेत्राधिकारी चकरनगर व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

*सोशल मीडिया सेल*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
*जनपद इटावा*

,

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price