उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बबुआ ठाकुर ने सदर विधायिका को ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी ने समय परिवर्तन का दिया आश्वासन
इटावा।रिपोर्ट राशिद, भीषण गर्मी की प्रचंडता को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जुझारू जिला अध्यक्ष बबुआ ठाकुर ने अपने शिक्षक साथियों के साथ लोकप्रिय सदर विधायक सरिता भदौरिया को जनपद के परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन किए जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। उक्त अनुरोध पर सदर विधायक ने जिलाधिकारी अवनीश राय से विद्यालयों के समय परिवर्तन के संबंध में दूरभाष पर वार्ता की। संबंधित वार्ताक्रम में जिलाधिकारी ने दिनांक 18 अप्रैल2023 से विद्यालयों के समय में परिवर्तन का पूर्ण आश्वासन दिया।तत्पश्चात जिलाअध्यक्ष बबुआ ठाकुर ने बताया कि दिनांक 18 अप्रेल 2023 से परिषदीय विद्यालयों का समय 7:30 से 12:30 तक रहेगा।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist