इटावा। रिपोर्ट राशिद।उत्तरप्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि संगठन अनुरोध करता है कि जनपद में अत्यधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।जबकि इंटरमीडिएट स्कूल 7:30 बजे से 12:30 बजे तक संचालित हो रहे है। जबकि परिषद में अपेक्षाकृत छोटे विद्यार्थी अध्ययनरत है।
उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को जमात उल विदा का जिलाधिकारी इटावा द्वारा निर्गत वर्ष 2023 की अवकाश तालिका में स्थानीय अवकाश घोषित है और अन्य जनपदों में घोषित भी हो चुका है ।
अतः आपसे निवेदन है कि जमात उल विदा का स्थानीय अवकाश घोषित करने एवं परिषदीय विद्यालयों का समय छात्र हित मे 7:30 से 12:30 तक करने की कृपा करें।
तत्काल बीएसए ने जिला अधिकारी महोदय से इस सम्बंध में वार्ता की और जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल समय परिवर्तन हेतु पत्र जारी करने का आदेश दिया और जमात उल विदा का अवकाश घोषित करने आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में संजय द्विवेदी जिलाध्यक्ष गौरव पाठक प्रांतीय उपाध्यक्ष मुन्ना अहसान अहमद महामंत्री मंजुल चतुर्वेदी राजेश जादौन विनय दीक्षित हरेंद्र सिंह सूर्यप्रकाश मनोज शैलेन्द्र अजयपाल यादव आदि उपस्थिति रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist