Bharat News Today

ड्यूटी पूरी कर ऑटो से अपने घर को जा रही महिला होमगार्ड का बकेवर भरथना मार्ग पर हुआ एक्सीडेंट

रिपोर्ट राशिद. इटावा /बकेवर।थाना ऊसराहार से ड्यूटी कर अपने घर थ्रीव्हीलर पर सबार होकर वापस लौट रही महिला होमगार्ड के बकेवर भरथना मार्ग पर गांव हर्राजपुरा के समीप दुग्ध वाहन ने थ्री व्हीलर में सामने से टक्कर मार दी घटना में महिला होमगार्ड सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुऐ राहगीरों द्वारा उक्त दुर्घटना की सूचना बकेवर थाना पुलिस को दी गयी वहीं घायल महिला होमगार्ड के स्वजन भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद घायल होमगार्ड महिला के स्वजन उसे निजी अस्पताल ले गये जहां से डाक्टरों ने उसे सैफ‌ई मिनी पीजीआई भेज दिया गया जहां उपचार जारी है। थाना ऊसराहार से डियूटी कर अपने घर थ्रीव्हीलर पर सबार होकर महिला होमगार्ड अपने घर वापस आ रही थी तभी हर्राजपुरा के समीप समाने से आ रहे दुध वाहन ने आटों में टक्कर मार दी जिसके चलते महिला होमगार्ड अनिता देवी पत्नी स्व० अरविंद पोरवार सहित चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये घायल महिला को उसके स्वजन उपचार हेतु निजी अस्पताल ले गये थे जहां से उसे सैफ‌ई मिनी पीजीआई के लिऐ रेफर कर दिया गया है हालत गम्भीर बतायी जा रही है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price