Bharat News Today

नारायन कालेज में हुआ बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
(स्वास्थ्य ही जीवन का सच्चा धन है-डा0 धर्मेन्द्र शर्मा)

इटावा।रिपोर्ट राशिद,नारायन काॅलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स के विशाल सभागार में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि डा0 प्रभात सिंह कुलपति उत्तर प्रदेश मेडिकल यूनीवर्सिटी सैंफई, विद्यालय के चैयरमेन इ0 हरि किशोर तिवारी, विद्यालय के वाइस चैयरमेन इ0 अंकित तिवारी, जनपद के वरिश्ठ चिकित्सक डा0 आई.के. शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं व अभिभावकों के स्वास्थ्य का परीक्षण स्वास्थ्य विशेशज्ञ डा0 आई.के. शर्मा (बाल रोग विशेशज्ञ), डा0 डी.के दुबे (हड्डी रोग विशेशज्ञ), डा0 वी.के. गुप्ता (सामान्य रोग विशेशज्ञ), डा0 रितु शर्मा एवं डा0 आशीश तिवारी (दन्त रोग विशेशज्ञ), डा0 निशान्त शर्मा (बाल रोग विशेशज्ञ) एवं डा0 सी.एस. दुबे (नेत्र रोग विशेशज्ञ) द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि डा0 प्रभात सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना एक सराहनीय कदम है जिससे सभी छात्र/छात्रायें एवं अभिभावक निशुल्क स्वास्थ्य सुबिधाओं से लाभान्बित होते हैं।
विद्यालय के चैयरमेन इ0 हरि किशोर तिवारी ने कहा कि नारायन गु्रप आॅफ इन्सटीट्यूशन इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रति वर्श करता रहेगा जिससे विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं एवं अभिभावको का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि जीवन में प्रगति के लिये यह आवश्यक है कि व्यक्ति का शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहे जिसके लिये विद्यालय प्रति वर्श ऐसे स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन करता रहेगा। डा0 शर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिश्क निवास करता है। स्वस्थ्य मस्तिश्क में ही स्वस्थ्य विचार आ सकते हैं। अतः मनुश्य को आचार विचार में स्वस्थ्य रहना चाहिये तभी एक अच्छे समाज का निमार्ण हो सकता है।
अन्त में विद्यालय परिवार की ओर से शिविर में उपस्थित सभी चिकित्सा विशेशज्ञों को प्रतीक चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price