नारायन काॅलेज साइंस इटावा के विशाल सभागार में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन माँ सरस्वती की प्रतिमा पर *मुख्य अतिथि डा0 प्रभात सिंह कुलपति* उत्तर प्रदेश मेडिकल यूनीवर्सिटी सैंफई, विद्यालय के चैयरमेन इ0 हरि किशोर तिवारी, विद्यालय के वाइस चैयरमेन इ0 अंकित तिवारी, विद्यालय के एजुकेशन डायरेक्टर Dr. R.k Tripathi, जनपद के वरिश्ठ चिकित्सक डा0 आई.के. शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं व अभिभावकों के स्वास्थ्य का परीक्षण स्वास्थ्य विशेशज्ञ डा0 आई.के. शर्मा (बाल रोग विशेशज्ञ), डा0 डी.के दुबे (हड्डी रोग विशेशज्ञ), डा0 वी.के. गुप्ता (सामान्य रोग विशेशज्ञ), डा0 रितु शर्मा एवं डा0 निशान्त शर्मा (बाल रोग विशेशज्ञ) एवं डा0 सी.एस. दुबे (नेत्र रोग विशेशज्ञ) द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि डा0 प्रभात सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना एक सराहनीय कदम है जिससे सभी छात्र/छात्रायें एवं अभिभावक निशुल्क स्वास्थ्य सुबिधाओं से लाभान्बित होते हैं।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist