Bharat News Today

मज़लूम का खून रायगाँ (व्यर्थ) नहीं जाता, मौलाना जव्वाद

सैफ साबरी
राजधानी लखनऊ के बड़े ईमाम्बाड़े स्थित आसफी मस्जिद में आज यौमे क़ुदस यानी बैतूल मुक़द्दस की आज़ादी की मांग को लेकर बाद नमाज़ ए जुमअतुल विदा प्रदर्शन किया गया।
मजलिस उल्माए हिन्द के महा सचिव मौलाना सय्यद कलबे जव्वाद ने अपने संभोदन में इजराईल और अमरीका के आतंक की जम कर बख़िया उधेड़ी,
मौलाना ने कहा कि इज़राईल खुला हुआ आतंकी मुल्क है मगर अफ़सोस कि मुस्लिम देश इस पर खामोश हैं।
मौलाना ने कहा कि फलस्तीन में एक भी शिया नहीं है सब अहले सुन्नत है उसके ब वजूद मुस्लिम देशों की चुप्पी हास्यस्पद है।
मौलाना ने मुस्लिम देशों को आड़े हाथ लेते हुए कहा ज़ुल्म पर खामोश रहना वाला भी उतना ही बड़ा ज़ालिम है। जितना कि ज़ुल्म करने वाला।
बाद नमाज़ ए जुमा सैकड़ो मोमेनीन हाथों में तख्तीया लिए हुए नारे लगा रहे थे। अमरीका मुर्दाबाद, इज़राईल मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद
इस मौक़े पर मौलाना सय्य्द कलबे जव्वाद साहब के अलावा मौलाना फ़िरोज़ हुसैन पेश ईमाम मस्जिद कर्बला अब्बास बाग़, मौलाना सरताज हैदर नायब ईमाम मस्जिद आसिफी बड़ा ईमाम बाड़ा एवं बड़ी संख्या में मोमेनीन ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price