Bharat News Today

सैफई के डॉक्टरों द्वारा किया गया पित्त की थैली में कैंसर की गांठ का सफल ऑपरेशन

रिपोर्ट तसलीम ,इटावा। सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में कैंसर सर्जन डॉ ध्रुव महाजन व डॉ पी निरंजन द्वारा इटावा के 72 वर्षीय बुज़ुर्ग का गॉलब्लेडर में कैंसर की गाँठ का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया।जिसका चीरा लगाकर आसपास बगल की गिल्टियां को भी निकाल दिया गया। डॉ ध्रुव महाजन ने बताया कि मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ है और खतरे से बाहर है।खाना पीना खा पी रहा है।एक दो दिन में उसकी छुट्टी भी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी कैंसर मरीज़ों को अब दिल्ली मुम्बई जाने की आवयश्कता नही है कैंसर ओ पी डी मंगलवार और बृहस्पति वार को लगती है कैंसर पेशेंट यहाँ आकर दिखा सकते जिनका सर्जरी करके सफल इलाज किया जाता है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price