Bharat News Today

पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि जनता की सेवा करते रहे हैं और करते रहेंगे

इटावा।नगर पालिका परिषद इटावा के पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि उन्होंने 2012 से 2017 तक चेयरमैन रहते हुए नगर पालिका क्षेत्र में अनेकों सामाजिक और जनहित के कार्य अपने सहयोगियों द्वारा मिली मदद से करवाए थे,लेकिन पिछले छः साल से कालीवाहन मन्दिर पर मेरे कार्यकाल में लगवाया गया फव्वारा खराब है जिसकी सरकार ने मरम्मत तक नहीं कराई है।उन्होंने कहा कि पिछले छः साल से डिप्टी सीएम रहते हुए महेरा फाटक पर जहां आपके समाज के लोग रहते हैं वहां पर जल भराव की समस्या है,आप उसका समाधान तक नहीं करवा सके,ऐसे में जनता आपसे क्या अपेक्षा रखे।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी ज्योति गुप्ता के पति पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि कल की जनसभा में डिप्टी सीएम ने मेरे कार्यकाल की जांच की बात कही है।पूर्व चेयरमैन संटू गुप्ता ने कहा कि मेरे कार्यकाल में बहुत सारे कार्य जैसे शमशान घाट पर इंटरलॉकिंग,बैठने की कुर्सियां, एसी हाल,चिता के स्थानों पर गड्ढा भराई,पुताई कराना,शंकर जी की मूर्ति,वाटर कूलर,कूड़ेदान,गरीबों को मुफ्त लकड़ी उपलब्ध कराना, पक्का तालाब पर लगा फव्वारा, नगर की स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली जाने पर जेनरेटर द्वारा आपूर्ति के लिए तार प्रदान करने सहित अनेकों कार्य मेरे और मेरे सहयोगियों के द्वारा अपने निजी संसाधनों से कराए गए थे।उन्होंने कहा कि मैं भी चाहता हूं जांच हो और अवश्य हो जिससे इटावा नगर की जनता के सामने पूरा सच आ सके और जनता भी जान सके कि उस समय जो कार्य हुए उनमें बहुत सारे काम तो ऐसे हुए हैं जो मेरे और मेरे सयोगियों के द्वारा अपने निजी संसाधनों से कराए गए थे।

पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि पिछले छः सालों से वह निरन्तर लोगों के दुख सुख में शामिल हो रहे हैं,उन्होंने कहा कि पद रहे न रहे जनता की सेवा करते रहे हैं और करते रहेंगे।उन्होंने इटावा की सम्मानित जनता से निवेदन करते हुए कहा कि मेरी पत्नी ज्योति गुप्ता को अपना आशीर्वाद प्रदान कर हमें सेवा करने मौका प्रदान करे।

प्रेस वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव व पूर्व सांसद प्रेम दास कठेरिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price