
उदी -इटावा/ ‘चाय पर चर्चा’ से मिली सफलता के बाद भाजपा द्वारा मिशन 24 के लिए नया अभियान ‘ टिफिन भोज बैठक’ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा आगरा से शनिवार को की गयी।जिसके क्रम में आज रविवार को सदर विधायक सरिता भदौरिया द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड बढ़पुरा क्षेत्र से की गयी। क्षेत्र के कस्वा उदी मोड़ स्थित बढ़पुरा विकास खंड कार्यालय पर आयोजित टिफिन बैठक कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
बैठक में सदर विधायक द्वारा कहा गया कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने -अपने सभी मतभेदों को भुलाकर मिशन 2024 को सफल बनाना है। गांव -गांव ,गली – गली जाकर जन सम्पर्क करके लोगों को भाजपा की नीतियों के साथ ही किये जा रहे राष्ट्र हित और विकास के कार्यों का संदेश दिया जावे। योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ वंचित पात्र व्यक्ति को लाभ पंहुचाने के प्रयास किये जावें। इसी प्रकार टिफिन बैठक में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत के अलावा तमाम भाजपा नेताओं द्वारा भी बूथ से लेकर सेक्टर प्रभारियों तक सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी 2024 में पुनः भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताकर लाने की रूपरेखा के बारे में बताया गया। इसके उपरांत सदर विधायक सहित सभी उपस्थित लोगों द्वारा अपने -अपने घरों से लेकर आये टिफिन खोलकर सामूहिक रूप से भोजन किया गया। सामूहिक भोज के दौरान भी सभी लोगों द्वारा मिशन 24 की जीत एवं भाजपा कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर सदर विधायक के साथ बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत,पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवप्रताप राजपूत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेवा अशोक चौबे,कृष्ण मुरारी गुप्ता,अशोक चौहान,अखिलेश मिश्रा,रामशरण गुप्ता,व्यापारी नेता अनंत अग्रवाल,विरला शाक्य,पूनम तिवारी,दिनेश भदौरिया,चंदन पोरवाल के अलावा ग्राम प्रधान आदित्य भदौरिया,मुकेश उर्फ गब्बर भदौरिया,अभिलाख सिंह, किशोर भदौरिया,जीतू भदौरिया आदि सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य गण एवं भाजपा बूथ एवं सेक्टर प्रभारी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



