करीब साढ़े नौ लाख रु नगद, 11 अंगूठी,चार चेन सोने की व पीतल के वर्तन बरामद*
इटावा /जनपद के थाना इकदिल फ्रेंड्स कालोनी एवम कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरी की कई घटनाओं का एसओजी सर्विलांस तथा सदर कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला सहित छः लोगों को अवैध हथियार व चोरी गए आभूषण व बड़ी मात्रा में साढ़े नौ लाख रु नगदी बरामद करने में सफलता हासिल की । इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने पुलिस टीम को 20 हजार रु नगद से पुरस्कृत करने की घोषणा की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आज प्रेस को बताया गया कि जनवरी 23 में दीपक जैन पुत्र हरिश्चन्द्र जैन मकसूदपुरा मामा मील के समीप से होलसेल की दूकान से करीब 8 लाख की कीमत के सामान की चोरी की तहरीर दी गई थी।प्रकरण का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के अनावरन हेतु एसओजी/सर्विलांस व थाना कोतवाली से पुलिस टीम का गठन किया गया । मुखविर खास की सूचना पर टीम ने रोड़वेज बस स्टैण्ड के निकट मन्दिर के पास से 01 महिला एवं 05 पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, मय जिंदा कारतूस व 02 अवैध चाकू बरामद किये गये । पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद में सुनसान एवं बंद घरों/ दुकानों में रेकी कर चोरियां करते हैं एवं चोरी में मिले माल को आपस मे बांट लेते है तथा सोने-चांदी के आभूषण को अभियुक्त सुनार देवन्द्र वर्मा को बेच देते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त पारस तिवारी उर्फ वंश पुत्र हरिओम तिवारी 22 वर्ष निवासी बजरिया छैराहा थाना कोतवाली इटावा ,अमित सोनी पुत्र रामप्रकाश सोनी 23 वर्ष निवासी मिहोना भिण्ड मध्यप्रदेश, राजा उर्फ छोटू पुत्र अजीज अली 20 वर्ष निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली इटावा। ज्ञानेश्वर गुप्ता उर्फ मोटा पुत्र प्रमोद गुप्ता 21 वर्ष निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली इटावा , देवन्द्र वर्मा पुत्र देवकी नन्दन वर्मा 33 वर्ष निवासी कस्बा राधानगर थाना सिकन्दरा आगरा । अभियुक्ता – महिमा सिंह पुत्री बनवारी सिंह 24 वर्ष निवासी डेरा बस्ती थाना सिकन्दरा आगरा की
निशान देही पर 9 लाख 45 हजार 690 रुपये नगद,11 अगूंठी , 04 चैन सोने की, 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस, 02 अवैध चाकू, 02 परात पीतल 03 बेला पीतल बरामदगी हुई।
पकड़े गए अभियुक्त शातिर अपराधी है जिनपर कई मुकद्दमे पंजीकृत है। इस सराहनीय कार्य के लिए ज्येष्ठ कप्तान ने पुलिस टीम को 20 हजार नगद के पुरस्कार की घोषणा की गई।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist