
इटावा* जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन द्वारा संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल आलमपुर इटावा में आयोजित तीन दिवसीय अंपायर स्कोरर कार्यशाला का समापन अभ्यर्थियों की लिखित व मौखिक परीक्षा के बाद हुआ। बीसीसीआइ/ लेबल वन के एंपायर व इंटरनेशनल स्कोरर बीसीसीआई / आईपीएल एसपी सिंह , बीसीसीआई स्कोरर अनुराग राठौर को ए पी सिंह और पूर्व रणजी खिलाड़ी विजेंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सफल कार्यशाला पर यूपीसीए के डायरेक्टर श्याम बाबू और डीसीए इटावा के अध्यक्ष विवेक यादव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व इस कार्यशाला का शुभारंभ 16 जून को इटावा के माननीय जिलाधिकारी श्री अवनीश राय(आई ए एस ),वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार शर्मा (आई पी एस) एवं यू पी सी ए के डायरेक्टर श्याम बाबू के कर कमलों से सम्पन हुआ था।
इस कार्यशाल में अमित यादव, वेद प्रकाश, फरहान अज़ीज़,सौरभ पाठक , गौरव सोनी, आशीष यादव ,नवीन कठेरिया, प्रकाश शर्मा आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन के अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, ए पी यादव (टिंकू),रिंकू सिंह,जावेद अख्तर,आशीष यादव, सचिन पाटकर, आलोक यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



