Bharat News Today

कर्मचारियों एवं शिक्षकों में पूर्ण मनोयोग से किया योगाभ्यास

इटावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा शहर के रामदास उत्सव गार्डन में एक विशाल योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। योगाभ्यास शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जनपद न्यायाधीश श्री दिलीप कुमार सचान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री प्रदीप कुमार एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कुलदीप गुप्ता संटू उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने योगाभ्यास शिविर में पधारे हुए कर्मचारियों एवं शिक्षकों से निरंतर योगाभ्यास करते रहने की अपील करते हुए शरीर को स्वस्थ बनाए रखने का आवाहन किया। आज संपूर्ण विश्व योग को अपनाकर स्वस्थ रहने की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है।
योगाभ्यास शिविर की अध्यक्षता करते हुए कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजीव यादव ने शिविर में पधारे हुए सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से योग अभ्यास का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंत्री अरविंद धनगर ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान करके स्वागत किया।
इस योग शिविर की संपूर्ण व्यवस्था एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री प्रमोद राजपूत द्वारा की गई। सभी योग साधकों को योगाचार्य श्री भुवनेश यादव द्वारा योग अभ्यास कराया गया। इस योगाभ्यास शिविर में पान कुंअर इंटरनेशनल स्कूल के संचालक डॉक्टर कैलाश चंद यादव का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
इस योगाभ्यास शिविर में एसोसिएशन की प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम करण शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष रामविलास यादव जिला अध्यक्ष श्री रजनीश राठौर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव ,राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री पूरन सिंह पाल ,श्री महेंद्र सिंह यादव ,श्री अनिल बाजपाई ,श्री प्रशांत गौड़ ,श्री अरुण कुमार ,श्री राजेश चौहान ,श्री बृजानंद शर्मा ,डॉक्टर जीसी पाल ,पंडित गोविंद माधव शुक्ला, राकेश सक्सेना, डॉ धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रवीण यादव ,आनंद यादव ,आनंद शुक्ला, लाखन सिंह, आनंद यादव, विवेक गोयल, नरेंद्र राजपूत, त्रिलोकी राजपूत ,तनवीर हसन, संग्राम सिंह, हसीन अख्तर ,भूपेंद्र भदौरिया, मोहम्मद इरशाद शिक्षक, बृजेश यादव शिक्षक नेता ,उपेंद्र वर्मा ,आशीष तिवारी ,लईक अहमद, गौरव यादव ,संतोष त्रिवेदी, डॉ उमेश यादव प्रधानाचार्य, शिव शंकर त्रिपाठी प्रधानाचार्य , महेंद्र प्रताप सिंह, रामकुमार शाक्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को जलपान एवं स्वास्थ्य वर्धक पेय पदार्थ भी वितरित किया गया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price