Bharat News Today

अर्चना मेमोरियल के अर्पित प्रथम प्रयास में जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफल

सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और माता पिता को दिया

इटावा । अर्चना मेमोरियल इंटर कालेज इटावा के प्रतिभाशाली छात्र अर्पित यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते अपने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी जी एडवांस्ड 2023 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जनपद और अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है। अर्पित ने सामान्य वर्ग में 4448 व ओबीसी वर्ग में 843 रैंक प्राप्त की है।
इससे पूर्व अर्पित ने आईआईटी जी मैंस की परीक्षा मैं भी शानदार प्रदर्शन कर 98.85 परसेंटाइल प्राप्त किया था। उसने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के साथ ही तैयारी प्रारंभ कर दी थी उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन व माता पिता के आशीर्वाद को दिया है। पिता सत्यवीर सिंह व माता सुमन देवी अर्पित की इस सफलता से बेहद ही खुश है । अर्पित ने बोर्ड परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया जिसमे हाईस्कूल परीक्षा में उसने यूपी बोर्ड मे प्रदेश स्तर पर सातवां व जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था वहींं इंटरमीडिएट परीक्षा में भी अर्पित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया था। अब अर्पित आईआईटी मुंबई,आईआईटी दिल्ली अथवा आईआईटी कानपुर में से किसी भी संस्थान को चुन सकता है जहां वे आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। इस अवसर पर एसएमजीआई के चेयरमैन एवं विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक यादव ने अर्पित को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या असरा अहमद सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों की मेहनत और निष्ठा की सराहना की। प्रधानाचार्या असरा अहमद ने अर्पित को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price