Bharat News Today

दंगा/बलवा नियंत्रण के दृष्टिगत पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया

इटावा /एसएसपी इटावा संजय कुमार के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन इटावा ‌परेड ग्राउंड पर पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा/ बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल की गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन इटावा फील्ड में जनपदीय पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा/बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दंगा/बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल में प्रतिभाग कर रहे पुलिसकर्मियों को भविष्य में कभी भी किसी भी परिस्थिति में दंगों एवं बलवाओं में आक्रोशित भीड़ से स्वयं को बचाव करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
इस दौरान पुलिस कर्मी द्वारा बलवा एवं दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल के दौरान प्रयुक्त होने वाले उपकरणों बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा, टियर गैस गन, कंसील्ड, रबर बुलेट, फायर ब्रिगेड इत्यादि के साथ संपूर्ण बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा श्री सत्यपाल सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कपिल देव सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित सिंह , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price