Bharat News Today

पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश द्वारा सरकार एवं शासन के विरुद्ध जारी संघर्ष लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित महाहुकार रैली

लखनऊ । पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश के अप्रैल 2005से नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल करने हेतु पूर्व से सरकार एवं शासन के विरुद्ध जारी संघर्ष के अन्तर्गत आज दिनांक 27-6-2023 को लखनऊ के चार बाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित महाहुकार रैली में प्रदेश के राज्य कर्मचारीओ शिक्षकों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ श्री कुशल पाल सिंह बुलंदशहर प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देश पर राज्य स्वायत शासन कर्म चारी परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री श्री राजीव यादव इटावा के नेतृत्व में राज्य स्वायत शासन कर्म चारी परिषद उत्तर प्रदेश की स्थानीय निकायों के कर्म चारी संघों जिनमें प्रमुख रूप से इटावा , जसवंत नगर , औरय्या, भर्त्सना , आगरा , शमसाबाद , पिनाहट, फतेहाबाद , कन्नौज , मैनपुरी, कुरावली, जट्टारी, सासनी, हरदुआगंज , अतरौली , बुलंदशहर, खुर्जा, अवागढ़, अलीगढ़, शिकारपुर , जहांगीराबाद , खानपुर, हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर , स्याना पिलखुवा , गुलावटी रामपुर , पीलीभीत , बांदा, अतर्रा, महोबा , बाराबंकी, गोसाईं गंज, सुल्तानपुर अमेठी एवं फैजाबाद आदि के कर्म चारियो ने इस महआहूकार रैली में हजारों की संख्या में भाग लेते हुए अपनी आवाज बुलंद की एक सरकार एवं शासन से पुरानी पेंशन व्यवस्था को शीघ्र ही बहाल करने की मांग की । इस महारैली कार्य क्रम को सफल बनाने में राज्य स्वायत शासन कर्म चारी परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से सर्व श्री देवराज सिंह प्रांतीय बुलंदशहर प्रांतीय कोषाध्यक्ष , राजेन्द्र शर्मा पिलखुवा प्रदेश उपाध्यक्ष , कृष्ण कुमार हापुड़ प्रदेश उपमहामन्तरी, नवीन जैन अतरौली प्रदेश मीडिया प्रभारी, सुनील कुमार टैगोर टूण्डला प्रदेश संगठन मंत्री, वीरेन्द्र पाल सिंह जादौन अवागढ़ प्रान्तीय उपाध्यक्ष , अनिल बाजपेई इटावा प्रांतीय संयुक्त मन्त्री, रामविलास यादव शिक्षक नेता , अनिल यादव, प्रशांत गौड़ ,जयंत शुक्ला, आनन्द शुक्ला ,वीर सिंह राजपूत कपिल श्री वास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तानपुर एवं शिवशंकर वर्मा प्रदेश वरिष्ठ उपमहामन्तरी गोसाईं गंज का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा । राजीव यादव प्रांतीय महामंत्री ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price