इटावा /जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आगामी श्रावणमास में जलाभिषेक को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत सोमवार को जहाँ शहर के नील कंठ मंदिर, कुंडेश्वर एवं भरेह महादेव मंदिरों का निरीक्षण किया गया था तो इसी क्रम में आज मंगलवार को हजारी महादेव मंदिर का निरीक्षण किया गया।
आगामी पावन श्रावण मास में महादेव मंदिरों पर श्रद्धालुओ द्वारा कांवड़ एवं जलाभिषेक किये जाने के कारण भारी भीड़ -भाड़ का माहौल रहता है। भीड़ -भाड़ के दौरान कोई अप्रिय घटना की रोकथाम के अलावा पूरी तरह शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दुरुस्त रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा सोमवार को जहाँ कई शिवालयों का निरीक्षण किया गया तो आज थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरसई नावर स्थित शिवालय पहुंचकर मंदिर में होने वाले जलाभिषेक को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराने की व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist