
इटावा उर्दू मोहल्ला सभासद जावेद हुसैन ने लोगों से अपील की है कि बकरा ईद के मौके पर साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें और खुले में कुर्बानी ना करें काफी समय से चली आ रही लोगों की शिकायत पर मस्जिद के बाहर टूटी पानी की पाइप लाइन चेक करवाई। बड़ी मस्जिद के पीछे पानी नहीं पहुंचता था वहां पर पाइपलाइन सही करवा कर लोगों को घरों तक पानी पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई और जो गलियां टूटी फूटी पड़ी है उनको सही कराने के लिए बहुत जल्द आश्वासन भी दिया है
वार्ड में खराब स्ट्रीट लाइट को सही करवाया। सभासद जावेद हुसैन ने कहा बकरीद के पर्व में मुस्लिम समाज के मौहल्ले पर साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है ताकि गंदगी ना हो
त्योहार के मौके पर पानी की आपूर्ति बाधित न हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखने को कहा गया वार्ड में सफाई की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



