इटावा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सन्टू गुप्ता ने आज देश धर्म कार्यालय के बगल में तिकोनिया पर बड़े ट्यूबवेल का भूमि पूजन किया इससे शहर के मुख्य मोहल्लों साबित गंज,घटिया अजमत अली, पुल कहारन,जटपुरा, आलमपुरा , सरायशेक, पथवरिया, नौरगाबाद आदि में अब पानी की किल्लत दूर होगी ,5 साल पहले जब नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता इटावा नगर पालिका के अध्यक्ष थे तब उन्होंने इटावा शहर मे पानी की समस्या को देखते हुए काफी पानी कि टंकी बनबायी थी नये ट्यूबवेल का शुभारंभ नगरपालिका के ब्रांड ऐबेसडर एंव व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें नारियल फोड़ कर किया, इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता,चौगुर्जी सभासद एंव जिला योजना की सदस्य श्रीमती पूनम पांडे, पथवरिया सभासद मु.इकबाल,साबित गंज सभासद मु.इरफान, छिपैटी सभासद केशव यादव,भारतेंद्र भारद्वाज, शमशुद्दीन अंसारी, धीरेंद्र यादव,पूर्व सभासद राजेश, नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग के कर्मचारी , वीरेंद्र इलेक्ट्रीशियन सियाराम, कृपाल,राजेश,रजनीश राठौर, शिवम पाल,अर्पित गुप्ता व नगर पालिका के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist