इटावा। 03.07.2023 सोमवार राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा नगर पालिका परिषद इटावा के तत्वधान में नगर पालिका परिषद् ,इटावा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ साथी श्री सैयद नईमुद्दीन को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि सेवानिवृत होना जीवन कि एक प्रक्रिया है। परिषद के अध्यक्ष श्री राजीव यादव ने कहा कि जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यक्ति को ईमानदारी बेहद जरूरी है।तभी लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिलती है । श्री आनंद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि साथी श्री नईमुद्दीन ने अपने कार्यकाल को ईमानदारी लगन व अनुशासन में रहकर पूरा किया। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव यादव,महामंत्री अनिल बाजपेई, राजबहादुर,वीरेंद्र सिंह पाल, प्रशान्त गौड़ ,अनिल यादव, जयन्त शुक्ला, मो. लईक, रजनीश राठौर, मो.इरफान,सिंटू शर्मा, लाखन सिंह बाल्मीक, वीर सिंह राजपूत, विवेक कुमार, सुरेंद्र जैन, मो. शमी, उवेश, मुस्ताक अहमद आनंद यादव,अमित यादव, मयंक यादव, दीपराज सहित पालिका के दर्जनों कर्मचारी शामिल हुए।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist