
इटावा। कोरोना के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई से सबक लेते हुए दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट टैक इवेंट और सीबीएसई ने मिलकर एक अनोखी पहल की शुरुवात की है जिसमें तीनों संस्थाओं ने मिलकर हर जिले से एक स्कूल का चयन किया है जिसमें 1000 बच्चों को डिजिटल और हाइब्रिड लर्निंग का प्रशिक्षण दिया जाना तय हुआ है।
डीपीएस के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल ने इस महत्वपूर्ण प्रयास में बड़ी सफलता पाई है I विशेष बात यह है कि यह प्रशिक्षण कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के सभी बच्चों को दिया जायेगा I कक्षा 11 और 12 में वैकल्पिक होगा I इसमें सीबीएसई के विभिन्न एक्सपर्ट सभी बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। डीपीएस के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने बताया कि,माइक्रोसॉफ्ट, टैक इवेंट और सीबीएसई की इस संयुक्त पहल पर छात्रों,शिक्षकों एवं अभिभावकों को टेक्नोलॉजी के हर एक क्षेत्र से परिचय कराया जाएगा उन्होंने बताया कि, इस कार्यक्रम के तहत हाइब्रिड लर्निंग फाइनेंशियल डिजिटल लिटरेसी के अलावा कुछ हेल्थ प्रोग्राम भी चलाए जाने हैं जिसमें हाइब्रिड लर्निंग के तहत कक्षा आठ के छात्रों की क्लास को स्टूडियो में बदलकर लगभग 40 लैपटॉप के जरिए सीबीएसई के विभिन्न एक्सपर्ट्स पढ़ाएंगे। डिजिटल लिटरेसी के तहत 10वीं एवं 12वीं के 1000 बच्चों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप होगी साथ ही छात्रों को प्रमाण पत्र भी मिलेगा ।
ज्ञात हो कि,पुणे में हुए जी-20 सम्मेलन के शिक्षा पर आधारित जैम फोरम में भी इस प्रकार के हाइब्रिड लार्निंग प्रोग्राम को काफी सराहना मिल चुकी है।


Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



