इटावा-पिघले हप्ते व्यापार मंडल के जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी की युवा भतीजी का कार्डियक अरेस्ट से दुखद निधन हो गया था,इसकी सूचना पाकर इटावा दौरे पर आये सपा के राष्ट्रीय महासचिव मा.शिवपाल सिंह यादव उनके इटावा नया शहर आवास पर पहुंच कर दुखी परिवार को सांत्वना दी,उन्होंने बताया की मृतक पुत्री के पिता स्व कदीर कुरैशी उनके खास सहयोगियों में रहे हैं,
इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, महामंत्री रिषी पोरवाल, उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब,पावेन्दृ शर्मा, बृजेंद्र यादव, सुनील यादव, जैनुल आबदीन, सै लकी,अर्चना कुशवाहा, रियाज अब्बासी, मुन्ना कुरैशी, उपदेश मिश्रा, लखन सोनी,बबलू कुरैशी, गुड्डू कुरैशी,उबैस,सुशांत वर्मा ,लाला भाई आदि मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist