सहारनपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से हेलीकॉप्टर से चिलकाना पहुंचे। यहां पर सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को राशन किट बांटी और उनका हाल जाना।सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण भी किया।
चिलकाना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से पहुंचे और इसके बाद जेवी जैन डिग्री कॉलेज में बनाए गए राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की।जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जेवी जैन डिग्री कॉलेज को पूरी तरह से बंद कर दिया था।पुलिस लाइन में डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र, एसएसपी विपिन ताडा और अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।वहीं भाजपा के कुछ पदाधिकारी भी पुलिस लाइन में मौजूद थे,जिसमें देवबंद से विधायक एवं मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, विधायक कीरत सिंह शामिल है।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist