इटावा /बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानां फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान माउंट लिट्रा स्कूल के पास से लूट की बाइक के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार की रात्रि को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी प्रभारी रमेश सिंह,निरीक्षक सुदेश कुमार,उप निरीक्षकअंकुश राघव, मुख्य आरक्षी सचिन गिरी,आरक्षी सौरभ सिंह आदि द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग क्षेत्र के फर्रुखाबाद -इटावा मार्ग स्थित माउंटलिट्रा स्कूल के पास की जारही थी कि तभी संदिग्ध प्रतीत हो बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर चेक किया गया। बाइक के कागजात नहीं दिखाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकडे गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा बाइक के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक को लूट की बताया इसी के साथ बताया कि हम लोग फर्जी नं0 प्लेट लगाकर चलाते आ रहे है। बाइक को हमारे द्वारा थाना चौबिया क्षेत्र से छीना गया था। गिरफ्तार आरोपियों में अवनीश पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम द्वारिकापुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी। पंछी उर्फ सुग्रीव पुत्र स्व0 हाकिम सिंह निवासी ग्राम नगला कुथुले थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी से पुलिस द्वारा लूटी गयी 01 मोटर साइकिल (बाइक)स्पलेंडर प्लस (काली) (नं0 UP 75 N 4380) एवं 01 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist