
इटावा।हर साल की तरह इस साल भी मुहिब्बाने हुसैन कमेटी की तरफ से 2 मोहर्रम शरीफ मुताबिक 21 जुलाई जुमे के दिन ईशा की नमाज़ के बाद इस्लामिया इण्टर कालेज में एक अज़ीमुश्शान जलसा ज़िक्रे शहीदे आज़म का आयोजन किया जा रहा है।यह जानकारी कमेटी के सदर मोहम्मद मुस्तक़ीम क़ादरी व मौलाना ज़ाहिद रज़ा साहब ने दी।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वसीम चौधरी को कमेटी का सरपरस्त मनोनीत किया गया।
उन्होंने कहा कि कमेटी मुझे जो ज़िम्मेदारी सौंपेगी उसे में पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा।
सदर मुस्तक़ीम क़ादरी ने जानकारी देते हुए कहा कि जलसे की सरपरस्ती हज़रत अल्लामा व मौलाना पीरे तरीक़त अहसन रज़ा क़ादरी बरेली शरीफ फरमाएंगे।जिसमे मौलाना मुफ़्ती शहज़ाद आलम मिस्बाही बरेली शरीफ अपना खिताब फरमाएंगे।मौलाना नाज़िम रज़ा बरकाती अलीगढ़ और जनाब नाज़िम रज़ा उस्मानी बरेली व शायरे आज़म सैयद हैदर अलीगढ़ कारी रहिसुल हसन खेरी नाते नबी से प्रोग्राम में ज़ीनत बख्शेंगे।उन्होंने शहर के हर खासो आम को इस प्रोग्राम से शिरकत करने की अपील की।
इस वार्ता में कमेटी के मेम्बर मुमताज़ अहमद, शुऐब शालीमार, रुखसार मंसूरी, ताज बेग मो मुकीम, मो फहीम, मो फ़ैज़ रज़ा, मो हनीफ सिद्दीकी, मो मुस्तक़ीम सिद्दीकी, मो तारिकरज़ा आदि मौजूद रहे।

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



