Bharat News Today

सरहद पार फिर धड़का दिल अब इंडिया की अंजू पहुंची पाकिस्तान,FB में हुई दोस्ती और लांघ दी सीमा, बिल्कुल सीमा हैदर जैसी कहानी,

फेसबुक पर एक पाकिस्तानी शख़्स से दोस्ती के बाद उनसे मिलने ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पहुंचीं भारतीय महिला अंजू ने कहा है कि वो अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने के लिए इस्लाम क़ुबूल नहीं करेंगीं.

ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के दीर बाला पहुंची अंजू ने बीबीसी से एक ख़ास बातचीत कहा कि उन पर शादी के लिए इस्लाम कुबूल करने का कोई दबाव नहीं है. लेकिन वो खुद शादी के लिए धर्म बदलने के हक में नहीं हैं.

बीबीसी ने अंजू से नसरुल्लाह से दोस्ती और उनके पाकिस्तान पहुंचने से लेकर उनकी सगाई और शादी की योजना के बारे में सवाल किए.

उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से इन सवालों के जवाब दिए-

मैं नसरुल्लाह से 2020 से ही बात करती थीं. हमारे बीच फेसबुक के जरिये संपर्क हुआ था. नसरुल्लाह से मिलने के लिए ही मैं पाकिस्तान पहुंची हूं. यहां आकर मुझे अच्छा लग रहा है. यहां के लोग बड़े अच्छे हैं.
यहां आने से पहले मैंने अपने पति को नहीं बताया था. बता देती तो शायद वो मना करते. मुझे ये भी पता नहीं था कि पाकिस्तान में मेरी एंट्री हो पाएगी या नहीं. लेकिन पाकिस्तान पहुंचने पर मैंने उन्हें बता दिया कि मैं यहां हूं. बच्चों से मैं लगातार बात कर रही हूं.
जहां तक सगाई और शादी की बात है तो मैंने इस बारे में पति को नहीं बताया है. मैं उनसे ज्यादा बात नहीं करती. मैंने उनको बोला है कि वापस आऊंगी तो सिर्फ अपने बच्चों के लिए. मेरा एक महीने का वीज़ा है और मैं दो-चार दिन में भारत वापस आऊंगी.
मैं सब-कुछ देख-सुन कर ही सगाई करने का फैसला लूंगीं. अगर सबकुछ ठीक लगा तो लौटने से एक दिन पहले सगाई कर लूंगी. सगाई करने के बाद भारत आऊंगी और आगे की जो प्रक्रिया होगी उसे पूरा करूंगी.
नसरुल्लाह के साथ मेरा रिश्ता अभी तक काफी अच्छा है. इनके घरवाले भी अच्छे हैं. लोग प्यार से बात करते हैं. मेरे ऊपर यहां कोई दबाव नहीं है. इन लोगों को भी पता है कि मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं.

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price