Bharat News Today

2024 लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को लगा तगड़ा झटका,दो बड़े नेताओं ने ज्वाइन की भाजपा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में कमर कसकर जुट गई है।भाजपा दूसरे दलों को भी तोड़ने में जुटी हुई है।समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को भाजपा ज्वाइन कराई जा रही है।बसपा के रवि भारद्वाज और गंगाधर कुशवाहा को पार्टी ज्वाइन कराई।माना जा रहा है कि आने वाले समय में और कई नेता भी भाजपा ज्वाइन सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 फतेह करने के लिए तैयारी तेज कर दी हैं।भाजपा हर दल में सेंध लगा रही है।चाहे बड़ा नेता हो चाहे छोटा नेता हो सभी को भाजपा में शामिल कराया जा रहा है।सोमवार को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या ने बहुजन समाज पार्टी के रवि भारद्वाज और गंगाधर कुशवाहा को पार्टी ज्वाइन कराई।

बता दें कि 2022 में दक्षिण विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर रवि भारद्वाज ने चुनाव लड़ा था।रवि भरद्वाज भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वहीं गंगाधर कुशवाहा खेरागढ़ से चुनाव लड़ चुके हैं।गंगाधर बहुजन समाज पार्टी में लंबे समय से सक्रिय थे।गंगाधर जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price