इटावा पांन कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक एवं भारत विकास परिषद तुलसी के अध्यक्ष डॉ कैलाश चंद्र यादव को बैंकॉक के हॉलिडे इन सिलोम होटल में गोल्ड मेडल और भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड उन्हें अपने कार्य में उत्कर्ष्ठ प्रदर्शन करने की वजह से दिया गया। हमेशा सक्रिय रहने, शिक्षा और समाज सेवा के कार्यों में समर्पण के साथ कार्य करने के लिए उनका चयन आइकोनिक अचीवर्स कौंसिल द्वारा किया गया। डिप्टी प्राइममिनिस्टर मिस्टर कॉर्न डेबोरेंसी ने उनको सम्मानित किया एवं आगे भी ऐसे ही अपने देश का नाम रोशन करने के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की। डॉ कैलाश चंद्र यादव ने ये सम्मान लोगों को समर्पित किया और कहा कि जब अवसर मिलेगा तब विदेश में अपने देश का नाम रोशन करने के लिए प्रयासरत रहेंगे । इस कार्यक्रम में भारत के लगभग हर प्रदेश से लोगो को चिन्हित किया गया जिनका सम्मान थाइलैंड में हुआ। उत्तर प्रदेश से डॉ कैलाश चंद्र यादव एवं रोहित को चुना गया। बैंकॉक की राजनीतिक एवं प्रशासनिक टीम इस कार्यक्रम की गवाह बनी।
डाक्टर कैलाश चंद्र यादव की उपलब्धि पर शहर के तमाम विद्वान जनो ने शुभकामनाएं दी।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist